कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 7 हजार नए मामले, 434 मौत

नई दिल्ली। ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में तेजी के बीच देश में कोरोना के नए मामलों में कल से वृद्धि देखी गई। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना का 7,495 नए मामले दर्ज किए गए, जो बुधवार से 18.6 प्रतिशत ज़्यादा हैं। वहीं कल पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,317 नए केस सामने आए थे। बता दें कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कुल 138.96 करोड़ टीके की खुराक दी गई थी। वहीं देश में कल एक्टिव केस वर्तमान में 78,190 थे। जानकारी के मुताबिक, 6,906 लोग कोरोना से ठीक हुए थे। जिसके बाद कुल ठीक होनेवालों की संख्या बढ़कर 3,42,01,966 हो गई थी। 318 लोगों की मौत हुई थी।
देश भर में जानलेवा कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के केस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। देश में इस खतरनाक और तेजी से फैलने वाले वेरिएंट के 236 मामले सामने आ चुके हैं। राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालत खराब हैं। दिल्ली में ओमिक्रोन को देखते हुए क्रिमसस और नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं, मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *