4 साल से फरार जीएन गोल्ड का मार्केटिंग हेड गिरफ्तार…

बिलासपुर। 4 साल से फरार जीएन गोल्ड चिट फंड कंपनी के मार्केटिंग हेड को गिरफ्तार करने में बिलासपुर पुलिस को सफलता मिली है। जीएन गोल्ड कंपनी ने आम नागरिकों से पैसे दुगने करने का झांसा देकर करीब 5 करोड़ की ठगी की थी, जिसका मार्केटिंग हेड 4 साल से फरार था। अब पुलिस ने महाराष्ट्र गोंदिया से आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बिलासपुर एसपी पारुल माथुर ने बताया कि, चिट फंड कंपनियों के गिरफ्तारी के लिए जिले के एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित झा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनकी टीम लगातार आरोपीयों को पकड़ने के लिए छानबीन कर रही है। जीएन गोल्ड कंपनी के आरोपीयों को पकड़ने के लिए टीम ने महाराष्ट्र गई थी। जहां पुलिस ने कंपनी के मार्केटिंग हेड खेमेंद्र बोपचे को दबोचा है। वहीं पुलिस ने बताया की इससे पहले जीएन गोल्ड चिट फंड कंपनी के डायरेक्टर सतनाम सिंह रंधावा को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था और इसी महीने कंपनी से जुड़े नरेंद्र सिंह को भी पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
पैसे डबल स्कीम के लिए कंपनी ने 6 जिलों में जाल बिछाया था। इसमें रायपुर, कोरबा, धमतरी, बेमेतरा, दुर्ग और सरगुजा जिले में ठगी के 9 मामले दर्ज है। वहीं बिलासपुर जिले में इस कंपनी के खिलाफ सरकंडा, बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर, रतनपुर और तोरवा में 7 मामले दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *