कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज चुनाव में रामकुमार शुक्ला को मिल रहा है भरपूर जनसमर्थन

रायपुर। आगामी 18 दिसंबर को राजधानी रायपुर में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का चुनाव होना है। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु वरिष्ठ समाजसेवी रामकुमार शुक्ला अध्यक्ष पद हेतु उगता सूरज छाप पर खड़े हुए है। हमारे संवादाता द्वारा जब कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज (आशीर्वाद भवन) के मतदाताओं से जब चर्चा की तो उन्होंने श्री शुक्ल को एक योग्य उम्मीदवार बतलाते हुए उन्हें ही वोट देने की बात कही। तत्पश्चात जब हमारे संवादाता ने श्री शुक्ल से साक्षातकार किया तो उन्होंने बतलाया की आगामी भविष्य में कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज एवं शिक्षा मंडल का चुनाव होना है जिसमे वे अध्यक्ष पद के रूप में एवं समीर मिश्रा सचिव के पद पर चुनाव लड़ रहे है। जिसका की निशान है उगता सूरज ,आगे उन्होंने बतलाया की हर समाज में अनेक तरह की गुटबाजी हावी होने लगी है। इसी गुटबाजी को वे परे करते हुए उन्होंने एक भी कार्यकारणी सदस्य नहीं खड़ा किया है ,क्योकि उनका कहना है की वर्तमान में जितने भी कार्यकारणी में चुनाव लड़ रहे है वे कही ना कही से सभी रिश्तेदारी में आते है कोई कोई भाई है तो कोई बहु तो कोई भतीजा -भतीजी इस हेतु उनके पैनल द्वारा अपने ही लोगो के खिलाफ चुनाव ना लड़वाने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है ,जिसकी समाज के लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे है। आगे श्री शुक्ल ने बतलाया की इस चुनाव में जो कार्यकारणी सदस्य चुन कर आते है उनके साथ कंधे से कन्धा मिलकर समाज को एक नई दिशा में ले जाने का सार्थक कदम उठाया जायेगा और साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है की आगामी वर्ष में होने वाले चुनाव में उनका यह प्रयास रहेगा की समाज के सभी सदस्यों से आमसहमति बना कर आम सभा के जरिये सर्वसहमति से कार्यकारणी का चयन करवाया जाये, इससे चुनाव में खड़े लोगो में जो आपसी मनमुटाव एवं मतभेद पैदा होते है उससे बचा जा सकता है। जो की आज के समय में बेहद जरुरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *