रामझरना के आसपास हाथियों का दल कर रहा विचरण

सिंघनपुर होते हुए ग्राम गढ़कुरी पहुंचा दल, कोठार में रखे धान को पहुंचाया नुकसान
खरसिया।
कुछ समय की खामोशी के बाद एक बार फिर गजराजों के दल ने खरसिया वन परिक्षेत्र के जंगलों की ओर रूख किया है। सिंघनपुर नहरपाली क्षेत्र के ग्रामीणों ने हाथियों के दल को विचरण करते हुए देखा गया है। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों के एक दल के सिंघनपुर से नहरपाली के आसपास जंगल में चहल कदमी की जानकारी सामने आई है। जिसके बाद से आसपास के आधे दर्जन गांव के लोग दहशत के साए में हैं और वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी लगने के बाद सिंघनपुर बरभौना वाले जंगली रास्ते में शाम के बाद और सुबह के वक्त आवाजाही के बचने के लिए मुनादी कराई जा रही है।
ग्राम गढ़कुरी पहुंचा हाथियों का दल
वही सिंघनपुर होते ग्राम गढ़कुरी में हाथियों का दल पहुंच चुका है, जहां कोठार में रखे किसान के धान को हाथियों ने खाकर, उत्पात मचाया है। भुवदेवपुर थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने क्षेत्र के ग्रामीणों को आगाह किया है कि जंगल की ओर न जाएं, सावधानी बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *