भिलाई। जमशेदपुर में 14 से 16 दिसंबर के मध्य आयोजित होने वाली एसपीएसबी इंटर स्टील प्लांट्स बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2021-22 में भाग लेने के लिए बीएसपी बास्केटबॉल टीम के 11 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। इंटर स्टील प्लांट्स बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2021-22 में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों में गोविंद, विकास कुमार यादव, ऋषभ जायसवाल, सलीम अली, विशाल सिंह, शिवम दुबे, धीरेंद्र के वर्मा, इकबाल अहमद खान, रोहन राय, आरएस गौर (कोच), अंजनी कुमार द्विवेदी (प्रबंधक) शामिल हैं। बीएसपी बास्केटबॉल क्लब के अध्यक्ष एन के बंछोर, सचिव परविंदर सिंह और उपमहाप्रबंधक क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नगर सेवाएं, एस आर जाखड़ तथा बीएसपी बिरादरी ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी।