नई दिल्ली। किसान दिल्ली की सीमाओं पर स्थित अपने प्रदर्शन स्थलों को शनिवार को छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं, इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वे अन्याय को हिम्मत से हराएंगे।
सिंघू सीमा पर विरोध प्रदर्शन स्थल का बड़ा हिस्सा शुक्रवार को खाली पड़ा था क्योंकि कई किसानों ने अपना सामान समेटा और अपने ट्रैक्टर से घर चले गए। वहीं, कुछ किसानों को तंबू हटाने में काफी समय लगा, जो उन्होंने पिछले साल लगाया था। राहुल ने हैशटैग ‘फार्मर्स प्रोटेस्ट’ के साथ ट्वीट किया, ‘‘इस सत्याग्रह की आज आख़री रात है…अन्याय के अंधेरे को हिम्मत से हराएंगे, न्याय की राह पर यूं ही आगे बढ़ते जाएंगे।’’ कांग्रेस ने कहा है कि वह किसानों को न्याय के लिए पूरा समर्थन देगी। पार्टी उनके मुद्दों को संसद के अंदर और बाहर उठाती रही है।