रायपुर। पुलिस मुख्यालय का पुलिस परिवार के सदस्य घेराव करेंगे। अलग-अलग जिलों के तीन हजार पुलिस परिवार के सदस्य सोमवार को राजधानी रायपुर में एकजुट होकर अपनी मांग रखेंगे। पुलिस परिवार की मांग है कि निचले स्तर के पुलिस कर्मियों के साथ हो रहा शोषण बंद किया जाए। पुलिस अफसरों की ओर से घरेलू और निजी कार्य कराए जाने वाले अधिकारियों के साथ कार्रवाई की जाए। वेतन विसंगति दूर करने के साथ अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियों को जो सुविधाएं मिलती हैं, उस तरह की सुविधाएं निचले स्तर के पुलिसकर्मियों को भी दी जाए। साथ ही पुलिस परिवार की सबसे बड़ी मांग है पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से साप्ताहिक अवकाश देने के साथ काम का समय निर्धारित किया जाए।