साहित्य की धरोहर लोकार्पित

धमतरी । यात्रायें उस धरा की ,जो धरोहर हैं हमारी – उर्मिला शुक्ल की यह किताब सचमुच साहित्य की धरोहर को सहेजती है । देश की सुपरिचित कथाकार उर्मिला शुक्ल ने इस किताब में छत्तीसगढ़ में जन्म लेने वाले वल्लभाचार्य की जन्मस्थली चंपारण्य , मुकुटथर पाँडे की बालपुर से लेकर ,आचार्य केशव , प्रेमचंद , सुमित्रा- नंदन पंत -कौसानी, जय शंकर प्रसाद -बनारस और गोपालराम गहमरी की जन्मस्थली गहमर का वर्णन किया है । यात्रा संस्मरण के इतिहास में यह किताब एक नया अध्याय जोड़ती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *