बड़ा हादसा : पैरावट में आग लगने से दो बच्चों की मौत, एक गंभीर…

जगदलपुर। भानपुरी क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया, जिसमे दो बच्चों की मौत हो गई, वहीं एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया है। घटना भानपुरी थाना क्षेत्र के मुरकरी गांव की है। बताया जा रहा है कि बीती शाम के समय ये तीनों बच्चे पैरावट में खेल रहे थे इसी दौरान आग लगने से एक 5 साल के बच्चे की झुलसने से मौके पर ही जान चली गई, जबकि एक 9 साल के बच्चे की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गयी। वहीं अन्य एक की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। मृतक बच्चों की उम्र 6 से 10 वर्ष के बीच बताई जा रही है। दुखद घटना के बाद से गांव भर में मातम फैला हुआ है। आग लगने की सूचना के बाद एसडीआरएफ के फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
भानपुरी एसडीओपी घश्याम तामड़े ने बताया कि मुरकरी गांव में एक घर के आंगन में रखे पैरावट में तीनों बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान पैरावट में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे पैरावट को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान 5 साल के बच्चे की आग में पूरी तरह से झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य बच्चों को मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे पैरावट से बाहर निकाला। एक 9 साल के बच्चे की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गयी। वहीं अन्य एक की हालत नाजुक बनी हुई है। भानपुरी एसडीओपी ने जानकारी दी कि मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची है और आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।
बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं एक अन्य बच्चे को बेहतर इलाज के लिए डिमरापाल अस्पताल ले जाया गया है। जहां बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *