रायपुर । जल संसाधन विभाग ने जशपुर जिले में स्थित ईब नदी पर समदमा एनीकट योजना के निर्माण की राशि प्रदान की है । कुल 19 करोड़ 43 लाख 13 हजार रूपए की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता हसदेव गंगा कछार जल संसाधन संभाग अम्बिकापुर को प्रदान की गयी है। इस योजना के निर्माण से निस्तारी, भू-जल संवर्धन एवं कृषकों को स्वयं के साधन से 785 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी ।