जम्मू। माता वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को फ्री वाईफाई सुविधा मिलने जा रही है। जम्मू-कश्मीर के सूचना और तकनीकी विभाग ने श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा के आधार शिविर कटड़ा से मां के भवन तक यात्रियों को फ्री वाईफाई सुविधा देने का प्रस्ताव केंद्रीय सूचना और तकनीकी मंत्रालय की स्वीकृति के लिए भेज दिया है।
सूचना और तकनीकी विभाग के प्रशासनिक सचिव अमित शर्मा का कहना है कि श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर हर साल देश-विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में इंटरनेट के मामले में कोई समस्या न आए और वे यात्रा के दौरान मुफ्त वाईफाई सुविधा हासिल कर सकें। प्रदेश सरकार के के सूचना और तकनीकी विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय सूचना और तकनीकी मंत्रालय की मंजूरी के लिए भेजा है।
प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही इस दिशा में तेजी से कार्य करने की योजना भी तैयार की जा रही है। बता दें कि कि वर्तमान में श्री माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को बीएसएनएल वाईफाई की सुविधा तो है, लेकिन इसके लिए भुगतान करना पड़ता है।