कबीर सत्संग मेला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने दिया न्योता
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में संत कबीर सेवा संस्थान एवं यथार्थ फाउंडेशनस देवपुर के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल को प्रतिनिधि मंडल द्वारा आदर्श व पर्यटन ग्राम देवपुर (डोंगेश्वर धाम) धमतरी में 25 एवं 26 दिसम्बर 2021 को आयोजित कबीर सत्संग मेला एवं युवोदय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्योता दिया। मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक गायन, कबीर भजन प्रस्तुति, युवोदय चिंतन परिचर्चा तथा कबीर विचार गोष्ठी आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में संत रविकर साहेब, क्षेमेन्द्र साहेब, सोधकर साहेब, भावकर साहेब, चिरंजीव साहेब, बलवान साहेब, हिरम साहेब, संतोषी साहेब सहित फाउंडेशन के पदाधिकारी शामिल थे।