रायपुर। शहर में जुआ खेलते लोगो पर पुलिस ने एक और करवाई की है। आरंग थाना में ही 5 मामले आए हैं वहीं अभनपुर और नेवरा थाना में 1 – 1 मामले दर्ज किये गए हैं। पुलिस ने कुल 43 लोगो पर जुआ एक्ट 13 के तहत कारवाई की है।
शनिवार को आरंग थाना पुलिस ने जुआ एक्ट 13 के तहत राजू ध्रुवन्तरी , इतवारी और अन्य 3 के पास से जुआ खेलते पकड़ाए जाने पर 1100 रूपये जब्त किए। दूसरे मामले में मिलाउ राम निषाद , सुकालु निषाद और अन्य 4 के पास से 10 ,700 रूपये जब्त किए। तीसरे मामले में रामकृष्ण साहू , बीरसिंह साहू और अन्य 5 के पास से 7050 रूपये जब्त किया गया है। चौथे मामले में धर्मेंद्र गायकवाड़ , सुखनंदन और अन्य 8 के पास से 7800 रुपए जब्त किया गया। पांचवे मामले में शिवकुमार , मयाराम निषाद और अन्य 4 के पास से 3000 रूपये जब्त किया है।
अभनपुर थाना पुलिस ने जुआ एक्ट 13 के तहत करवाई करते हुए रमेश सिन्हा , परसराम सिन्हा और अन्य 5 के पास से 5230 रूपये जब्त किया है। नेवरा थाना पुलिस ने सुजीत पोर्ट , मेहतरम और अन्य 2 के पास से 1210 रूपी जब्त किया है।