रायपुर। प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता का आयोजन 9 और 10 दिसम्बर को किया जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को इस प्रतियोगिता का आयोजन जिले के अंतर्गत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पूर्व जिला स्तरीय कार्यक्रम 2 दिसम्बर के पूर्व और संभाग स्तरीय कार्यक्रम 6 दिसम्बर से पूर्व किया जाना सुनिश्चित करें। संभागीय और राज्य स्तर के लिए केवल प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों, समूह को सम्मिलित किया जाएगा। अंग्रेजी माध्यम स्कूल के अंतर्गत विद्यालयों में सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, लघु नाटिका, वादन, सामूहिक गायन वादकों सहित और एकल गायन वादकों सहित की सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी। इसमें पूर्व माध्यमिक स्तर पर और मीडिल स्कूल स्तर पर प्रतिभागियों की संख्या सामूहिक नृत्य में 6, एकल नृत्य में 01, लघु नाटिका में 6, वादन में 01, सामूहिक गायन वादकों सहित में 7 और एकल गायन वादक सहित एकल गायन में एक और वादक में 2 होंगे।