मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एसआईटी अब समीर खान, आर्यन खान और अरमान कोहली के मामलों की जांच करेगी। आईजी-रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में एसआईटी ड्रग्स तस्करी मामले की जांच करेगी, इस मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान शामिल हैं, जिसमें एक चार्जशीट पहले ही दायर की जा चुकी है। टीम ने तीन अन्य केस को खारिज कर दिया है।
मुंबई के पास जहाज पर चल रही ड्रग्स पार्टी पर एनसीबी ने छापेमारी की थी। इस कार्रवाई में बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। इसके अलावा कई अन्य लोगों को भी पकड़ा गया था। इस घटना के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गई थी। कार्रवाई के बाद एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े सियासी दलों के निशाने पर आ गए थे। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने वानखेड़े पर कई हमले किए थे, जिसके बाद वानखेड़े को ड्रग्स केस से जुड़े मामलों से हटा दिया गया था। एनसीबी की विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अब तीन मामलों को हटा दिया है।
एसआईटी को सौंपे गए थे 6 मामले
एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक अंग्रेजी मीडिया को बताया, “एसआईटी अब केवल इन तीन मामलों की जांच करेगी। जबकि शुरू में छह मामले एसआईटी को हस्तांतरित किए गए थे, यह पता चला कि शेष तीन मामलों में कोई विदेशी संबंध मौजूद नहीं थे और उन्हें एनसीबी जांच से हटा दिया गया था। जिन तीन मामलों को छोड़ दिया गया, उनमें आरोपियों में कोई जाना-पहचाना व्यक्ति नहीं था। तीनों मुंब्रा, जोगेश्वरी और नागपाड़ा में छोटी नशीली दवाओं की बरामदगी से संबंधित मामले मुंबई में दर्ज किए गए थे।