कोविड टीकाकरण के लिए 30 तक चलेगा घर-घर दस्तक अभियान

बेमेतरा। कोरोना वायरस के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग 30 नवंबर तक मेगा टीकाकरण अभियान चलाएगा। इस दौरान कोविड टीकाकरण के लिए घर घर दस्तक दी जायेगी। अभियान को सफल बनाने के लिए गांव स्तर पर हेल्थ वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर की संयुक्त टीम बनाकर घर-घर दस्तक दी जायेगी। टीम में मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और पटवारी को भी शामिल किया गया है। यह टीम गांव में घर-घर संपर्क कर ऐसे लोगों को चिंहांकित कर प्रेरित करेगी, जिन्होंने अब तक किसी भ्रांति व धारणा की वजह से कोविड का एक भी डोज नहीं लगवाया है। स्वास्थ्य विभाग ने अंतरविभागीय समिति के समन्वय से शत् प्रतिशत पात्र लोगों को कोविड का प्रथम व द्वितीय डोज देने का लक्ष्य रखा है।
सीएमएचओ डॉ. प्रदीप घोष ने बताया, “जिले में 7.25 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक जिले के 170 टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से 3.92 लाख यानी 54 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज का टीका लग चुका हैं। वहीं द्वितीय डोज का टीका 1.36 लाख यानी 19 प्रतिशत ने दूसरा डोजलगवा लिया है। वहीँ आज लगभग 1,220 लोगों ने टीके लगवाए हैं। सीएमएचओ डॉ. प्रदीप घोष ने बताया, जिले के साजा, बेरला, बेमेतरा व नवागढ़ ब्लॉक के 387 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले 700 ग्रामों के लिए अलग-अलग टीम बनायी जाएगी। कलेक्टर ने टीम की निगरानी के लिए प्रत्येक तीन टीम पर एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया है ताकि टीमों द्वारा बेहतर तरीके से वैक्सीनेशन का कार्य किया जा सके। अभियान में आने वाली समस्याओं का निराकरण कर नोडल अधिकारी सभी लोगों को टीका उपलब्ध कराएंगे। डॉ. घोष ने बताया, पूर्व में संचालित टीकाकरण टीम के अलावा 30 नए टीकाकरण केंद्र भी बनाए जाएंगे। टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के बाद ऐसे लोग जो टीकाकरण केंद्र तक पहुंचने में सक्षम नहीं हैं उनको घर में टीका लगाया जाएगा। सीएमएचओ ने कहा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता दूसरी खुराक के लिए योग्य लोगों के साथ-साथ उन लोगों का घर-घर जाकर टीकाकरण करेंगे, जिन्होंने अभी तक एक भी टीका नहीं लगवाया है।“
हाट बाजार व मेला मडंई में भी करेंगे प्रचार-प्रसार
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शरद कोहाड़े ने बताया, “हमारा लक्ष्य है कि इस साल के अंत तक सभी लोगों का टीकाकरण हो जाए। त्यौहारी सीजन के बाद पूरी जोर शोर के साथ घर-घर दस्तक अभियान को सफल बनाने को स्वास्थ्य विभाग ने कमर कसली है। कोविड -19 के खिलाफ अब तक 46 प्रतिशत लोगों ने टीका का एक भी डोज नहीं लगाया है जबकि 81 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अभी तक वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है। जिला स्तर पर तैयार रिपोर्ट के अनुसार हेल्थ वर्कर को 87 प्रतिशत, फ्रंट लाइन वर्कर को 77 प्रतिशत , 45 प्लस को 30 प्रतिशत व 18 प्लस को 12 प्रतिशत ही टीके लगे हैं। पात्र हितग्राहियों को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग हाट बाजारों व मेला मडंई में भी प्रचार-प्रसार करेगी।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *