रायपुर। राजधानी में जमीन खरीदी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने शिवसेना नेता को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला रायपुर के रायपुरा क्षेत्र का है, जहां प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी शिव कुमार भोसले की जमीन खरीदने शिवसेना नेता दिनेश सिंह ने 99.87 लाख रुपए में सौदा कर 5 चेक दिए। 50 हजार रुपए का चेक कैश होने के बाद बाकी चेक से स्टॉप पेमेंट करा दिया। इतना ही नहीं दिनेश सिंह ने फर्जी तरीके से नामांतरण भी करा लिया। पीड़ित ने रुपए नहीं मिलने पर शिकायत की। दिनेश सिंह के खिलाफ धोखाघड़ी, कूटरचना की धाराओं के तहत रिपोर्ट फाइल हुई है, जिसकी जांच के बाद एफआईआर दर्ज की गई। सिविल लाइन थाने में यह रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।