रायपुर। जिले की अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई को सोमवार की शाम जिला कार्यालय में भावभीनी भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर सौरभ कुमार ने उन्हें प्रतीक चिह्न दिया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी। विदाई कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई साहू का स्थानांतरण दुर्ग जिले में हुआ है।