रायपुर। प्रदेश में सोमवार को 26 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें राजधानी रायपुर से 4 मरीज शमिल है। राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 8 नवम्बर की स्थिति में प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 0.12 प्रतिशत है। प्रदेश भर में हुए 22,186 सैंपलों की जांच में से 26 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 32 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए। राजधानी रायपुर में 4 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,06,198 हो गई है, वहीँ अब तक 9,92,376 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में अब 238 सक्रिय मामले हैं। सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।