गौ माता को खिचड़ी खिलाकर विधायक-महापौर ने की पूजा अर्चना

30 लाख की लागत होने वाले शेड, फेंसिंग और नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन
दुर्ग।
पुलगांव स्थित गोकुल नगर गोठान में आज गोवर्धन पूजा के दिन शहर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल ने गौ-माता की पूजा कर गौवंश को खिचड़ी खिलाई जाने की परंपरा को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। गोवर्धन पूजा-गौठान दिवस का कार्यक्रम परम्परागत पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया गया। इस दौरान आयुक्त हरेश मंडावी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल,एमआईसी सदस्य दीपक साहू,अब्दुल गनी कार्यपालन अभियंता एमपी गोस्वामी,स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान भी उपस्थित थे।
विधायक वोरा ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित गौठान दिवस पर कहा कि छत्तीसगढ़ में दीपावली पश्चात गोवर्धन पूजा की मान्यता तथा परंपरा है। उन्होने कहा कि राज्य शासन की योजना के अंतर्गत नरवा, गरूवा, घुरूवा के तहत गौठान का निर्माण किया गया है। उन्होने कहा कि निर्मित गौठान में पशुधन के लिए शेड, कोटना, चारे, पानी, फेंसिंग, पशुओं का टीकाकरण, नस्ल सुधार सहित अन्य व्यवस्था की गई है।
महापौर बकलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल के इस निर्णण से शहर एवं गांव की संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा मिलेगा। गोठान दिवस को शासकीय स्वरूप देना अनुकरणीय है। मुख्यमंत्री का यह कदम मूल छत्तीसढिय़ों के स्वाभिमान को जगाने वाला है, जिसमें शहर व गांवों की संस्कृति और परंपराएं रची-बसी हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उनके निर्णय को अनुकरणीय बताया। इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद हेमेश्वरी निषाद, एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव, कृष्ण देवांगन, देव सिन्हा, श्रीमती रामकली यादव, विकास यादव, डॉ वसीम शम्स, वीएमएस श्रीमती दामिनी देशमुख, गौठान की संचालिका गायत्री धोटे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *