पंडरी में छत्तीसगढ़ हाट मेले का भी करेंगे शुभारंभ
रायपुर। मुख्यमंत्री बघेल 24 अक्टूबर को रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से छत्तीसगढ़ मरार (पटेल )महासंघ के एकीकरण शपथ ग्रहण तथा सम्मान समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात रायपुर के पंडरी में छत्तीसगढ़ हाट मेले का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री सचिवालय से जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में दोपहर 12 से 1 तक आयोजित बैठक में भाग लेने के बाद दोपहर 2 बजे से रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित इंदौर स्टेडियम में आयोजित छत्तीसगढ़ मरार (पटेल) महासंघ के एकीकरण शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री यहां से अपराह्न 3 बजे पंडरी जाएंगे और वहां छत्तीसगढ़ हाट मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 3:40 बजे वहाँ से मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।