19 नवंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे आगरा की इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी

आगरा। यूपी में आगरा के एमजी रोड पर अगले महीने से पुरानी खटारा बसों की जगह नई इलेक्ट्रिक बसें फर्राटा भरती नजर आएंगी। 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा की इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। झांसी में प्रदेशभर की इलेक्ट्रिक बसों के लोकार्पण का कार्यक्रम होगा, जहां से ताजनगरी के लिए 30 इलेक्ट्रिक बसों को रवाना किया जाएगा। पहले चरण में आगरा को 30 बसें मिलेंगी, यहां 100 बसों का संचालन किया जाना है।
नगर निगम ने नरायच में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने को केवल एक रुपये में जमीन दी है। यहां अब तक चहारदीवारी का ही निर्माण हो पाया है। टोरंट पावर यहां बिजली सप्लाई के लिए केबिल बिछाने का काम कर रहा है। चार्जिंग स्टेशन का निर्माण निजी कंपनी को सौंपा गया है। कंपनी ने यहां स्टेशन बनाने का काम शुरू नहीं किया है।
नगर आयुक्त निखिल टी. फुंडे ने बताया कि एमजी रोड समेत शहर के सभी क्षेत्रों को जोड़ते हुए इलेक्ट्रिक बसों के रूट तय किए गए हैं। इसके साथ पर्यटन स्थलों और स्मारकों को जोड़ने वाली बसें भी चलाई जाएंगी। जल्द ही बस स्टॉपेज के निर्माण का काम भी शुरू कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *