मुंबई । महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुर्ला स्थित नेहरू नगर में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां की एक आवासीय सोसायटी में खड़ी 20 मोटरसाइकिलों में सुबह-सुबह आग लग गई। आग की सूचना जैसे ही सोसायटी वालों को मिली, अफरा-तफरी मच गई। किसी ने दमकल और पुलिस को आग की सूचना दी, जिसके बाद टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुईं।
सूत्रों के मुताबिक 20 मोटरसाइकिलों में सुबह-सुबह लाग लगी थी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है, लेकिन आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और जांच कर रही है।