ग्रामीण परिवार को शुद्ध पेयजल हेतु होगा घरेलू नल कनेक्शन : सुनील सोनी

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न
प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत फर्जी आबंटन पर होगी कड़ी कार्रवाई
रायपुर।
सांसद सुनील सोनी ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेकर जिले में किए जा रहे विकासपरक कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए घरेलू नल कनेक्शन दिया जाएगा। घरेलू नल कनेक्शन के साथ-साथ सार्वजनिक संस्थानों जैसे ग्राम पंचायत भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र आदि सभी में नल कनेक्शन दिया जाना है। इस योजना का उद्देश्य पानी की आपूर्ति के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कर प्रत्येक ग्रामीण परिवार को पर्याप्त मात्रा में पानी नियमित रूप से उपलब्ध कराना है।
बैठक में विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक एवं छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, विधायक सत्यनारायण शर्मा और बृजमोहन अग्रवाल, नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष सहित कलेक्टर सौरभ कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी, नगर निगम रायपुर कमिश्नर प्रभात मलिक सहित जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
श्री सोनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण ) के प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे ट्रैक के समीप बसे लोगों को भी व्यवस्थापित करने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को सही समय पर शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर दिया।
श्री सोनी ने कहा कि स्वच्छता अभियान की महत्वपूर्ण कड़ी शौचालय से संबंधित है। सार्वजनिक शौचालय निर्माण के समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बिजली और पानी की वहां समुचित व्यवस्था हो। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत हितग्राहियों को लाभांवित किया जाना हैं। उन्होंने हाईवे से लगे गांवों में भी सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था करने कहा।
श्री सोनी ने अधिकारियों से निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण भी सतत रूप से करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश स्वीकृत कार्यों स्वीकृत कार्य निरस्त होते है तो इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से देने को कहा।
बैठक में मनरेगा ,दीनदयाल उपाध्याय, ग्रामीण कौशल योजना, अंत्योदय योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूअर्बन मिशन ,ग्राम सड़क योजना, सामाजिक पेंशन योजना, आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, स्वाइल हेल्थ कार्ड, राज्य कृषि विकास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, डिजिटल इंडिया ,प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *