महापौर ने किया शा.हा.से. स्कूल खुर्सीपार मे अटल टिकरिंग लैब सेंटर का उद्घाटन

विद्यालय हेतु तीन अतिरिक्त कमरों का हुआ भूमिपूजन
भिलाईनगर। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जोन 2 खुर्सीपार में अटल टिकरिंग लैब सेंटर का उदघाटन व 3 अतिरिक्त कमरे का निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम देवेन्द्र यादव विधायक एवं महापौर के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुवा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डी.कामराजू अध्यक्ष ब्लॉक काँंग्रेस कमेटी खुर्सीपार ने किया। विशेष अतिथि के रूप में मुरलीधर अध्यक्ष जनभागीदारी समिति खुर्सीपार, श्रीमति कृष्ण वेणी, पार्षद वार्ड 35, मार्तण्ड सिंग मनहर पार्षद वार्ड 29, सुश्री डी.नागमणि एल्डरमेन, बबीता भिनसारे एल्डरमेन, राकेश राय एल्डरमेन, नरसिंग नाथ एल्डरमेन, अरुण राय अध्यक्ष जनभागीदारी बालाजी नगर जोन 2 के रूप में उपस्तिथ थे । इस अवसर पर मुख्यातिथि देवेन्द्र यादव ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पाल्यार्पन्न किया व नवनिर्मित भवन का रिबन काट कर लोकार्पण किया। उपस्तिथ जन समुदाय और बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, बिना कठिन परिश्रम लगन के सफलता नहीं प्राप्त होती मेरा उद्देश्य है, श्रमिक क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारना आज इस क्षेत्र से भी अच्छे से पढ़ाई कर ऊँचे पदों पर पहुंँचे। खेल में अपनी पहचान बनाएं। डी.कामराजू ने श्रमिक बहुल क्षेत्र के समस्त स्कूलों के उन्नति विकास व शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखने में सभी युवाओं, शिक्षकों, पालकों को सहयोग करने व अपनी ओर से पूर्ण सहयोग करने का आस्वासन दिया। जनभागीदारी के अध्यक्ष मुरलीधर और उनके सभी सदस्यों ने स्कूल में मेनगेट, सायकल स्टैंड व 6 अतिरिक्त कमरे हेतु ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *