बिलासपुर । एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत राजपुर के आंगनबाड़ी केंद्र राजपुर 1 में कार्यकर्ता पद एवं राजपुर 3 में सहायिका पद हेतु तथा ग्राम पंचायत सकेरी के आंगनबाड़ी केंद्र सकेरी 1 में कार्यकर्ता पद हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का मूल्यांकन कर लिया गया है। मूल्यांकन पश्चात अनंतिम मूल्यांकन पत्रक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय तखतपुर, जनपद पंचायत तखतपुर, ग्राम पंचायत राजपुर एवं सकेरी तथा आंगनबाड़ी केन्द्र राजपुर 1, राजपुर 3 तथा सकेरी 1 में चस्पा किया जा चुका है। इस संबंध में 17 अगस्त तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय तखतपुर में कार्यालयीन समय पर दावा-आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किये जायेंगे।