राजिम। गायत्री परिवार एवं भामासाह सदभाव समिति नवापारा के तत्वावधान में आज शास. उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपरौद में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया था। वृक्षारोपण कितना महत्वपूर्ण है इसके बारे में स्कूल के शिक्षकाओं द्वारा अच्छे विचार भी दिए और वृक्षारोपण की महत्ता के बारे में विस्तृत सुझाव भी रखा गया।
इस वृक्षारोपण में श्रीमति रश्मि पुराणिक,नीता ठाकुर, पूनम दीवान, कृष्णा देवांगन, नीतू वर्मा, सरिता बाला सिन्हा, कहकशां परवीन , भगवती बजाज, पूजा नेताम, ए ताण्डी(व्याख्याता) जीव विज्ञान सेवानिवृत्त विद्योत्तमा भोई श्रीमान श्रीराम सोन, मानिक राम साहू, घनश्याम साहू, बहुरराम साहू, नारायण साहू, मोहन साहू इन सबकी उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।ऐसे ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलता रहे तो हमारा गाँव हरियाली ही हरियाली नजर आऐगी।आप सब ने अपना समय दानकर हमें गौरवान्वित किया उसके लिए गायत्री परिवार आप सभी का आभार व्यक्त करता है।