छत्तीसगढिय़ा मड़ई कुकरेल में 24 को

‘दु पइडिल सुपोषण बर’ साइक्लिस्ट करीब से जानेंगे छत्तीसगढ़ी संस्कृति
कलेक्टर रजत बंसल ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को सपरिवार मड़ई में हिस्सा लेने की अपील की
धमतरी। नगरी विकासखण्ड के ग्राम कुकरेल में आगामी 24 नवंबर को एक दिवसीय छत्तीसगढिय़ा मड़ई का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आयोजित इस मड़ई में छत्तीसगढ़ी व्यंजन, मिठाई, साग-भाजी, बड़ी, कांदा-कूसा, जेवर-गहना, कृषि उपकरण, दैनिक उपयोग के सामान का स्टॉल लगाया जाएगा। साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए खेलकूद भी आयोजित किए जाएंगे। इसी दिन सुपोषण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए ‘दु पइडिल सुपोषण बर’ थीम पर गंगरेल बांध से जबर्रा तक 55 किलोमीटर की सायक्लिंग धमतरी एवं आगंतुक युवाओं द्वारा की जाएगी।
गंगरेल से शुरू होने वाली साइकल एक्सपीडिशन के दौरान नगरी विकासखण्ड के ग्राम कुकरेल में आगंतुकों के लिए पड़ाव नियत किया गया है। यहां पर आयोजित छत्तीसगढ़ी मड़ई में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों सहित स्थानीय संस्कृति, परम्परा, खेलकूद इत्यादि को प्रोत्साहित करने और आगंतुकों को इनसे अवगत कराने के लिए स्थानीय पुट पर आधारित स्टॉल में लगाया जाएगा। जहां पर विलुप्तप्राय पान रोटी, खपुर्री, चीला रोटी, मुठिया, फरा, ठेठरी, खुरमी, गुलगुला भजिया, अरसा, कुसली, कटुवा, पपची, तस्मई (खीर), चैसेला, बड़ा, भजिया, बिडिय़ा सोंहारी (पूरी), तिल्ली लाड़ू, लौंग लता, डेढ़ोली, मउहा रोटी, मउहा लाटा जैसे ठेठ छत्तीसगढ़ी व्यजंनों का आनंद उठाया जा सकेगा। इसी तरह छत्तीसगढ़ी मिठाई में बताशा, काड़ी मिठाई, मसूर पाग, रखिया पेठ, खजूर, करी लाड़ू, भक्का लाड़ू, मुर्रा लाड़ू, तिखुर जैसे पारम्परिक व्यंजन भी इसमें शामिल किया गया है। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने कुकरेल में आयोजित इस छत्तीसगढिय़ा मड़ई में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सपरिवार पहुंचकर स्थानीय संस्कृति से रू-ब-रू होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *