बिलासपुर। बंगाली महिला संगठन ने बाल कलाकारों के द्वारा महालया पर्व पर महिषासुरमर्दिनि नित्य गीत आलेख की मनोरम प्रस्तुति दी । एक ही मंच पर अपने नाती पोतों के साथ स्वयं बंगाल की पारंपरिक वेशभूषा में दुर्गा बनी नन्ही बालिका अंचिता मित्रा, महिषासुर कुमारी आनंदिता मित्रा, नन्ही बालिका बनी लक्ष्मी अनुष्का दत्ता चौधरी, सरस्वती कुमारी परीक्षा घोष, गणेश आयुष, कार्तिक अथर्व ,केला बहू कुमारी रूचि, गायन निर्देशिका श्रीमती स्वाति शुक्ला दासगुप्ता, लीना बनर्जी, प्रतिमा पाल, अनुरीता, अनीता गोलदार, मल्लिका सरकार ,रीता करमाकर रही । वहीं समूह एबं एकल नृत्य में श्रीमती अंजना मुखर्जी, कुमारी अंजली, डॉक्टर सावनी चक्रवर्ती, जैसी भट्टाचार्य , महुआ नंदी, रिंकू मुखर्जी, अनुराधा मुखर्जी, चंपा दत्ता, शिवानी चक्रवर्ती ने नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की विशेषता यह रही की अपने नाती पोतों के साथ एक मंच पर कार्यक्रम किया गया। सभी सदस्य बंगाल की पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित थे। बाल कलाकारों को महालया एवं दुर्गा महिषासुर मर्दिनी में अपनी अपनी भूमिका की सार्थकता को महसूस कराया गया। सभी बच्चों को संस्था की तरफ से पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष श्रीमती नमिता घोष ने धन्यवाद सचिव श्रीमती प्रमिला गुप्ता ने किया।