शहरी अधोसंरचना एवं सर्वाेत्तम नागरिक सुविधाओं के लिए शासन प्रतिबद्ध : मंत्री डहरिया

नगरीय प्रशासन मंत्री ने पाटन में किया 50 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
दुर्ग।
शहरी अधोसंरचना एवं सर्वाेत्तम नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में शासन प्रतिबद्ध है। सभी नगरीय निकायों में तेजी से विकास के कार्य किये जा रहे हैं इसका असर दिख रहा है और नगरीय अधोसंरचना की स्थिति तेजी से सुदृढ़ हुई है। यह बात स्वामी आत्मानंद जयंती समारोह में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने कही। वे पाटन नगर पंचायत में 50 करोड़ 25 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहरी अधोसंरचना के लिए पेयजल, सड़क, उद्यान आदि विकसित करने नगरीय प्रशासन द्वारा पर्याप्त राशि खर्च की जा रही है। शहरी क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा सबको उपलब्ध कराने पाइपलाइन का विस्तार किया गया है। उन क्षेत्रों तक पेयजल पहुंचाया जा रहा है। व्यावसायिक परिसरों का निर्माण कर आर्थिक अवसरों की वृद्धि की जा रही है। उद्यानों, खेल स्टेडियम आदि भी बनाये जा रहे हैं ताकि शहरी आबादी को मनोरंजन के अधिक मौके मिल सके और खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं को उभरने का अवसर मिल सके। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पौनी पसारी आदि योजना के माध्यम से छोटे व्यवसायियों को प्लेटफार्म प्रदान किया गया है। स्लम क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से सबको स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों के माध्यम से अंग्रेजी शिक्षा को भी प्रसारित करने का कार्य किया जा रहा है जिसका अच्छा परिणाम सामने आया है।
मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि हमने बिजली बिल माफ किया, किसानों का सिंचाई कर माफ किया, किसानों को पर्याप्त धान का मूल्य दिया। माता कौशल्या के एक मात्र मंदिर परिसर के विकास के लिए भी कार्य किया जाएगा। राम वनपथ गमन के स्थलों का भी विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काम कर रहे है। इस मौके पर हितग्राहीमूलक सामाग्री का वितरण भी किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल भी उपस्थित थे।
प्रमुख भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्य –
नगर पंचायत पाटन क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य, वाचनालय के पास व्यवसायिक दुकान निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 8, गल्र्स स्कूल में अतिरिक्त कक्ष एवं प्रथम तल पर हाल निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 2, उदयगार भवन को तोड़कर व्यवसायिक परिसर सह-सामुदायिक भवन निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 3, पाटन प्राथमिक शाला पुराने भवन को तोड़ का भवन निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 3, देवांगन समाज भवन के पास समुदायिक भवन को तोड़कर पुन: निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 4, आत्मानंद चौक के पास पुराने समुदायिक भवन को तोड़कर व्यावसायिक परिसर निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 4, जगन्नाथ मंदिर परिसर में सार्वजनिक भवन, शेड एवं किचन निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 5, अखरा स्कूल पुराने भवन को तोड़कर भवन निर्माण वार्ड क्रमांक 5, चंडी मंदिर परिसर में डोम निर्माण वार्ड क्रमांक 7, बस स्टैंड में व्यावसायिक परिसर निर्माण कार्य, नगर पंचायत कार्यालय भवन उन्नत कार्य।
लोकार्पण कार्य- छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 3, यादव समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 5, प्रेस क्लब निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 4 , कृषक सदन निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 4, विप्र भवन उन्नयन कार्य वार्ड क्रमांक 8, उत्कल भवन निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 1, गौरा चौरा के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 5, धीवर समाज समुदायिक भवन एवं आहता निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 5, शीतला मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 13, पटेल समाज समुदायिक भवन विस्तार निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 3, अखरा स्कूल के सभाकक्ष कम शेड निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 5, सीएससी महाविद्यालय में गल्र्स छात्रावास में मरम्मत एवं उन्नयन एवं म्यूरल आर्ट कार्य वार्ड क्रमांक 5, अखरा भाटा में रावण मूर्ति निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 05, एसएलआरएम सेंटर में शेड निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 15, मॉडल वाल सौंदर्यीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 15 , एसएलआरएम सेंटर के पास खूबचंद बघेल स्टेचू निर्माण एवं शहरीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 15, छत्तीसगढ़ महतारी चौक सौंदर्यीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 3, मुक्तिधाम निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 15, मुक्तिधाम निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 02, खोरपा गार्डन सौंदर्यीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 13, कहार भोई समाज भवन एवं बाउड्रीवाल निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 4, चंडी मंदिर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 7, परमेश्वरी भवन के पास भवन विस्तारीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 4, सीएलसी महाविद्यालय में बाउंड्री वाल निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 5, सीसी रोड निर्माण कार्य अखरा दाई मंदिर से गुजरा नाला रोड तक वार्ड क्रमांक 5, नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों में आहता निर्माण कार्य, नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों में इंटरलॉकिंग कार्य, नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों में लैंडस्केपिंग वाल पेंटिंग कार्य, नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों में सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य, नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में डामरीकरण कार्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *