पिकअप से अवैध सागौन चिरान परिवहन करते 2 आरोपी पकड़ाए

कांकेर

वन परिक्षेत्र कापसी अंतर्गत पखांजूर सब रेंज से बीती रात करीब ढाई बजे एक पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 19 बीक्यू 5683 के माध्यम से 26 नग सागौन चिरान 1,245 घन मीटर अवैध सागौन परिवहन करते पिकअप के साथ दो आरोपियों सुमीत राय पिता सुकदेव राय निवासी बांदे पीवी 79 को वन विभाग ने पकड़ा है। कार्रवाई उपरांत लकड़ी और वाहन को जब्त कर लिया गया। डिप्टी रेंजर पखांजूर विजय यादव ने इसकी पुष्टि की है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी एसएस ठाकुर ने बताया कि बीती रात करीब 2.30 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बोलेरो महिंद्रा पिकअप वाहन से सागौन की लकड़ी बांदे की तरफ से पखांजूर ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही विभाग की टीम ने पखांजूर से परतापुर (संगम) मार्ग पीवी 116 में पास घेराबंदी की। इस दौरान पीवी 116 के पास एक वाहन तेज गति से आता दिखा। उसे रोककर तलाशी लेने पर उसमें 26 नग सागौन के चिरान भरे हुए मिले। वन अधिनियम के तहत वाहन को राजसात की प्रकिया की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *