पालघर। महाराष्ट्र में विभिन्न योजनाओं में निवेश पर आकर्षक रिटर्न का वादा करके 215 लोगों के 8.71 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) डॉ. महेश पाटिल का कहना है कि आरोपी अमित कांतिलाल जैन और योगेश भालेराव ने यहां वसई शहर में एक कंसल्टेंसी फर्म की स्थापना की थी और इसके माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं में निवेश और उन्हें 25 से 50 प्रतिशत ज्यादा रिटर्न की पेशकश की थी।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि ठगी के बाद जैन और भालेराव कंपनी बंद करके शहर से फरार हो गए। पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस ने दोनों के दुबई भागने के बाद नई दिल्ली आव्रजन ब्यूरो से मदद मांगी।
सूचना मिली थी कि जैन को सितंबर माह में चिंचोटी इलाके में आना है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने जाल बिछाकर 20 सितंबर को उसे पकड़ लिया। वहीं, भालेराव दुबई से लौटने के बाद गुजरात के उम्बरगांव शहर में छिपा हुआ था।