कब कहां लगेगा शिविर, जारी हुआ शेड्यूल
भिलाई। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कुछ दिन पूर्व ही राजस्व वसूली की बैठक ली थी, उन्होंने कम टैक्स वसूली के लिए स्पैरो को फटकार लगाते हुए वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए थे, केवल काउंटर में टैक्स लेने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। डोर टू डोर वसूली में तेजी लाने के साथ ही वार्ड क्षेत्र में कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए थे। अब टैक्स वसूली में वृद्धि लाने के लिए एवं लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्पैरो शिविर आयोजित कर रहा है।
उपायुक्त एवं संपत्तिकर प्रभारी सुनील अग्रहरि ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्त से बैठक में निर्देश मिलते ही स्पैरो ने टैक्स वसूली के लिए वार्ड क्षेत्रों में शिविर आयोजित करना प्रारंभ कर दिया है। स्पैरो के अमित श्रीवास्तव ने बताया कि 06 अक्टूबर को वार्ड 09 कृष्णा ग्रैण्ड सिटी, वार्ड 02 चौहान टाउन जुनवानी, वार्ड 13 व 14 राम नगर मुक्तिधाम शासकीय स्कूल, वार्ड 22 व 23 संत रविदास भवन, वार्ड 32 सांस्कृतिक मंच, वार्ड 37 युवा मंच सुभाष नगर।07 अक्टूबर को वार्ड 01 सूर्या रेसीडेंस जुनवानी, वार्ड 03 राधाकृष्णा मंदिर के पास मंच कोसा नगर, वार्ड 10 व 15 दशहरा मैदान शासकीय स्कूल, वार्ड 20 सुभाष चौक, वार्ड 25 बैकुंठधाम पानी टंकी, वार्ड 32 सांस्कृतिक मंच, वार्ड 37 युवा मंच सुभाष नगर। 08 अक्टूबर को वार्ड 02 मॉडल टाउन शिव मंदिर, वार्ड 05 वार्ड कार्यालय लक्ष्मी नगर, वार्ड 17 अर्जून नगर पार्षद कार्यालय, वार्ड 19 छत्तीसगढ़ सदन, वार्ड 21 बैकुण्ठधाम, वार्ड 24 सांस्कृतिक भवन, वार्ड 29 जलाराम मंदिर, वार्ड 33 पडडा धर के सामने, वार्ड 36 गौतम नगर कुष्ठ बस्ती शितला मंदिर के पास। 09 अक्टूबर को वार्ड 16 ढॉचा भवन, वार्ड 18 चैता मैदान, वार्ड 22 व 23 संत रविदास भवन, वार्ड 30 यादव पारा स्थित शा. नवीन शाला, वार्ड 34 गणेश मंच एकता नगर में टैक्स वसूली के लिए शिविर लगेगा।