रायपुर। छत्तीसगढ़ में जियो का नेटवर्क ठप हो गया है। नेटवर्क अचानक ठप हो जाने से सभी जियो यूजर्स परेशान हो गए हैं। छत्तीसगढ़ में लाखों जियो यूजर्स हैं, वहीं अब अचानक नेटवर्क नहीं होने से लोग परेशान हैं। जिससे लोगों काम भी बाधित हो रहा है।
इसके बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ ही मिनटों में #jiodown ट्रेंड करने लगा। यूजर्स ने जियो का नेटवर्क डाउन होने की शिकायत की। कुछ यूजर्स ने लिखा कि जियो का नेटवर्क कई घंटों से काम नहीं कर रहा है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के बाद अब जियो का नेटवर्क भी डाउन हो गया है।