रायपुर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस के शासनकाल में छत्तीसगढ़ के हालात दिनों-दिन दयनीय होते जा रहे हैं। प्रदेश सरकार अपने राज्य के हालात तो सुधार नहीं पा रही है, दूसरे राज्यों के मामलों में दखल देकर सियासी ड्रामा खेलने में मशगूल है। श्री साव ने कहा कि ऐसा एक भी सकारात्मक काम प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने पूरे शासनकाल में नहीं किया जिसे प्रदेश में विकास, बेहतर शिक्षा, शांति-व्यवस्था, सुरक्षा, बेहतर स्वास्थ्य के मोर्चे पर वह गिना सके।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने पूरे शासनकाल में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों को अपने राजनीतिक दुराग्रह का शिकार बनाने का काम किया। किसानों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं के साथ जिस तरह छल-प्रपंच करके वादाखिलाफी की गई, उसकी शायद ही कोई और मिसाल कहीं देखने को मिले। श्री साव ने कहा कि बेरोजगारी भत्ते के नाम पर तो युवाओं को ठगा ही गया, अपने हक की लड़ाई में न्याय नहीं मिल पाने की इन युवाओं की पीड़ा और समस्या पर भी प्रदेश सरकार ने ध्यान नहीं दिया फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे अफसरों-कर्मियों पर कांग्रेस सरकार ने पूरे शासनकाल में कोई कार्रवाई नहीं की और अंतत: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समाज के युवकों को अपनी मांग के लिए विधानसभा मार्ग पर पूर्ण नग्न होकर प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पड़ा। प्रदेश सरकार बजाय इस घटना पर शर्म महसूस करने के आंदोलित युवाओं को अपराधी घोषित करने में लगी है। क्या सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले हर व्यक्ति को अपराधी माना जाएगा? श्री साव ने कहा कि नग्न प्रदर्शन की घटना से प्रदेश शर्मसार हुआ है जिसके लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार ही पूरी तरह जिम्मेदार है।