कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 18 हजार नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 18833 नए मामले सामने आए हैं और एक्टिव केस कम होकर सिर्फ 2,46,687 लाख रह गए हैं, जो कि 203 दिनों बाद सबसे कम है। हालांकि, मंगलवार का दिन भी राहत देने वाला ही रहा था। बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,346 नए मामले दर्ज किए गए थे। यह आंकड़ा 209 दिनों में सबसे कम था।
केरल में अभी भी स्थिति गंभीर
देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है। वहीं केरल के स्कूलों में एक नवंबर से कक्षाएं फिर से शुरू होने जा रही हैं। केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा कि स्कूलों को फिर से खोलने के लिए विस्तृत गाइडलाइंस 5 अक्तूबर को जारी की जाएगी।
गुजरात में स्कूली छात्रों सहित 26 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि गुजरात में बीते पांच दिनों में पांच स्कूली छात्र सहित 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सूरत नगर निगम के उपायुक्त ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में हमने नए मामले देखे क्योंकि जनता ने गणेश उत्सव के दौरान कोविड के उचित व्यवहार का पालन नहीं किया। कुछ स्कूलों में भी परीक्षण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *