नई दिल्ली। गांधी जयंती के मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश रमण ने कहा कि गांधी की शिक्षा मानवता को बेहतर कल की ओर ले जाने वाली है।
गांधी जयंती के मौके पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमण ने कहा कि महात्मा गांधी की शिक्षाओं ने न केवल एक स्वतंत्र, आत्मनिर्भर भारत बल्कि कई आधुनिक सभ्यताओं का मार्ग प्रशस्त किया। आज भी शिक्षाएं मानवता को बेहतर कल की ओर ले जाती हैं। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश रमण ने कहा कि गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी आज की युवा पीढ़ी पर है।