बिलासपुर। कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए कलेक्टर द्वारा विनिश्चियन समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा आईसीएमआर द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुसार मृत व्यक्तियों के परिजनों एवं आश्रितो के आवेदन पर चिकित्सा दस्तावेजों का परीक्षण कर निर्धारित प्रपत्र में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करेगी जिससे परिजनो को अनुदान सहायता दिया जा सकेगा।
बिलासपुर में गठित कोविड-19 मृत्यु विनिश्चियन समिति ;ब्क्।ब्द्ध की अध्यक्ष श्रीमती जयश्री जैन अतिरिक्त कलेक्टर बिलासपुर होंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद महाजन समिति के सदस्य सचिव बनाये गये है। इसी तरह श्रीमती अंशिका पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर जिला कार्यालय बिलासपुर, डाॅ. पुनीत भारद्वाज, चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ. पंकज टेम्भूरनीकर एमडी मेडिसीन (भेषज) सिम्स बिलासपुर, डाॅ.बी.के. वैष्णव नोडल आईडीएसपी, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और डाॅ. राकेश निगम, विभागाध्यक्ष एनेस्थिसिया, जिला चिकित्सालय को सदस्य नियुक्त किया गया है।