कोलकाता । भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच आज दोपहर से ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला ऐतिहासिक होगा क्योंकि यह भारत में खेला जाने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। पिंक बॉल से होने वाले इस मैच के साथ ही भारतीय क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जुड़ जाएगा।इंदौर में पहला टेस्ट मैच पारी और 130 रनों से जीत चुकी टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में बांग्लादेश का सफाया करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारत इसी के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लगातार तीसरी सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वह इससे पहले वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर चुकी है। इस मैच के लिए कोलकाता पिंक हो चुका है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घंटी बजाकर मैच की शुरुआत करेंगी।