नई दिल्ली। कोरोना महामारी को लेकर लगातार दूसरे दिन राहत की खबर आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार के ताजा आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,870 नए मामले सामने आए हैं और 378 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 28,178 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं भारत में फिलहाल कोरोना के 2,82,520 एक्टिव मरीज हैं।
मंगलवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,795 नए मामले सामने आए थे और 179 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि इस दौरान 26,030 लोग स्वस्थ भी हुए थे। वहीं सोमवार की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,041 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 276 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, 29,621 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए थे। जबकि रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,326 नए मामले सामने आए थे। जबकि 260 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 26,032 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए।
यहां पढ़ें आज का पूरा आंकड़ा विस्तार से :
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए- 18,870
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 28,178
बीते 24 घंटे में कुल मौतें- 378
देश में कुल मामले: 3,37,16,451
देश में कुल रिकवरी: 3,29,86,180
देश में सक्रिय मामले: 2,82,520
देश में कुल मौतें: 4,47,751
केरल को भी राहत :
केरल में कोरोना सक्रमण से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। इस बीच बुधवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में 11,196 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस खतरनाक बीमारी से 149 लोगों की जान गई। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है।
देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा साढ़े 87 करोड़ के पार :
भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 87,66,63,490 के पार हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 54,13,332 डोज लगाई गईं।