रायपुर। फेसबुक पर एक 52 साल की शादीशुदा महिला को युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया। युवक ने अश्लील तस्वीरे वायरल करने की धमकी देकर महिला से लाखों रुपए ऐंठ लिए। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक पर महिला की दोस्ती एक युवक से हुई। इसके बाद युवक ने कई महीनों तक महिला से फेसबुक में चैटिंग की। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो युवक रायपुर आ गया। महिला ने उससे मुलाकात की। महिला ने युवक को फोन भी गिफ्ट कर दिया। इसके बाद अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर युवक ने 3 लाख रुपए ऐंठ लिए। पैसे लेने के बाद महिला की बेटी और दामाद को तस्वीरें भेज दीं। यह जानकारी जब स्वजनों को लगी तो महिला ने थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक से वो बीते तीन सालों से फेसबुक पर बातें कर रही थी। आरोपी युवक सूरज चौरसिया अहमदाबाद का रहने वाला है।