रायपुर। ओडिशा-विशाखापटनम के बीच चक्रवाती तूफान गुलाब को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने कई गाड़ियों को रद्द किया है। वहीं कई गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से रवाना की गई हैं।
आज 08518/08517 विशाखापटनम-कोरबा स्पेशल और 08927/08928 विशाखापटनम-रायपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। वहीं पुरी से चलने वाली 08401 पूरी-ओखा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड, अंगुल, संबलपुर, टिटलागढ़, लखोली, बल्हारशाह होकर रवाना हुई है।