नए मुख्यमंत्री ने शुरू की छंटनी, 13 ओएसडी हटाए…

पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने किया था नियुक्त
चंडीगढ़।
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर के हटते ही नए मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने अफसरों की छंटनी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सीएम चन्नी के के निर्देश पर 13 ओएसडी हटा दिए गए हैं।
हटाए गए अधिकांश ओएसडी कैप्टन द्वारा ही नियुक्त किए गए थे। जिन अफसरों को हटाया गया हैं, उनमें कैप्टन के गृह स्थान पर तैनात ओएसडी एमपी सिंह, बलदेव सिंह, मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेटरी के ओएसडी राजेंद्र सिंह बाठ, कर्मवीर सिंह, मेजर अमरदीप सिंह, अमृतसर में मुख्यमंत्री के ओएसडी तैनात रहे संदीप, ओएसडी पॉलिटिकल गुरमेहर सिंह, ओएसडी जगदीप सिंह, ओएसडी अंकित बंसल, ओएसडी गुरप्रीत सोनी डेसी, ओएसडी अमर प्रताप सिंह सेखों, दिल्ली में तैनात ओएसडी नरिंदर भांमरी का नाम शामिल है।
उल्लेखनीय है कि चन्नी सरकार ने इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम के स्पेशल सेक्रेटरी गुरकीरत किरपाल सिंह और तेजवीर सिंह को हटा दिया था। जबकि कैप्टन के साथ कार्यरत कई अधिकारियों ने खुद ही इस्तीफे दे दिया था। इस्तीफा देने वाले अधिकारियों में, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, भरत इंद्र सिंह चाहल, रवीन ठुकराल, टीएस शेरगिल, कैप्टन संदीप संधू और खुदी राम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *