एसपी ने किया रात्रिकालीन पुलिस पेट्रोलिंग का औचक निरीक्षण

रायपुर। राजधानी में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अपनी कार्यप्रणाली के लिए एक अलग ही पहचान पुलिस महकमे में रखते हैं। रात्रि गश्त प्रणाली व पेट्रोलिंग व्यवस्था का अवलोकन करने देर रात को शहर की सड़कों पर निकले। पुलिस अधीक्षक ने रायपुर शहर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों व बाजारों का भ्रमण किया गया। वहां लगने वाले रात्रि गश्त पॉइंट के अधिकारियों का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा की जाने वाली ड्यूटी का जायजा भी लिया और सीधे उनसे बातचीत की।
पुलिस अधीक्षक ने शहर के बैंकों में लगाए जाने वाले सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होने सदर बाजार, मालवीय रोड, पंडरी कपड़ा मार्केट, रायपुर बस स्टैंड, शारदा चौक व जयस्तंभ चौक फाफाडीह के क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए वहां लगे गश्त प्वाइंट का निरीक्षण भी किया। एसपी अग्रवाल ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र का भी निरीक्षण किया तथा मौके पर लगे थानों के पेट्रोलिंग ड्यूटी के अधिकारी एवं कर्मचारियों से भी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में लगने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *