ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर शराब का अवैध बिक्री करते दो गिरफ्तार, इनसे 35 लीटर शराब जब्त
महासमुंद। जिले में शराब की अवैध बिक्री बढ़ गई है। कार्रवाई होने के बावजूद अवैध बिक्री पर लगाम नहीं लग पा रहा है। अंग्रेजी शराब की बिक्री हालांकि कम हो गई है, लेकिन ओडिशा व महुआ शराब की खपत लॉकडाउन के बाद से बढ़ गई है। पुलिस ने शुक्रवार को तीन अलग-अलग स्थानों से 100 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। इसकी कीमत 27690 रुपए आंकी गई है। अवैध बिक्री के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम पड़कीपाली में पिता-पुत्र को शराब के अवैध बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली में शराब रखकर बिक्री कर रहे थे। सूचना पर टीम ने गांव में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली व शराब का बरामद किया लिया है। इसी प्रकार सड़क किनारे खड़े दो बाइक सवार को भी खल्लारी पुलिस ने महुआ व अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं भंवरपुर पुलिस ने भी दलदली से रनकोट जाने वाले मार्ग पर दो बाइक सवार को महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली में शराब रखकर बेचते पिता पुत्र गिरफ्तार
सांकरा पुलिस ने ग्राम पडकीपाली में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर घेराबंदी कर गांव के राधेश्याम नायक पिता छेदीराम नायक (55) एवं उनके पुत्र दिनेश नायक पिता राधेश्याम नायक (38) को गिरफ्तार किया है। ये दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली में महुआ शराब को रखकर शराब की अवैध बिक्री कर रहे थे। टीम ने इनके पास से 10-10 लीटर वाले दो डिब्बे में 20 लीटर, 5-5 लीटर वाले डिब्बे में 10 लीटर एवं 25 नग सादा झिल्ली में भरा 5 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पिता-पुत्र घर के सामने अवैध रूप से बिना नंबर के ट्रैक्टर एवं ट्राली में महुआ शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहे थे। इसकी सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने गांव पहुंचकर घेराबंदी करते हुए पकड़ा और ट्रैक्टर-ट्रॉल सहित शराब को जब्त कर लिया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली की कीमत 7,07,700 रुपए आंकी गई है।
पुलिस को देखकर ग्राहक भागे, बेचने वाले दो गिरफ्तार
ग्राम मोहंदी में अवैध शराब बिक्री के आरोप में खल्लारी पुलिस ने महासमुंद वार्ड क्रमांक 6 के शिवा गांडा पिता कम्मन गांडा (21) एवं गांव के लोकेश्वर नाथ पिता द्वारिका प्रसाद राजपूत (40) को महुआ शराब व अंग्रेजी शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 20 लीटर शराब बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार मुखिबर से सूचना मिली थी कि ग्राम मोहंदी में दो युवक रोड किनारे शराब की अवैध बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर टीम गांव रवाना हुई। सोरमसिंघी रोड के पास शिवा गांडा व लोकेश्वर नाथ कुछ लोगों को शराब बेच रहे थे। टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। वहीं पुलिस को आता देख ग्राहक मौके पर से फरार हो गए। दोनों के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में भरे 86 पौवा देशी प्लेन व दूसरी प्लास्टिक बोरी से 26 पौवा अंग्रेजी शराब मिला।
45 लीटर महुआ शराब परिवहन करते दो गिरफ्तार
भंवरपुर पुलिस को मुखिबर से सूचना मिली कि एक मोटर साइकिल में दो व्यक्ति ग्राम रनकोट से दलदली की ओर अवैध रूप से महुआ शराब परिवहन करते आ रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने ग्राम दलदली में घेराबंदी कर बाइक के आने का इंतजार करते रहे। थोड़ी देर बाद ग्राम रनकोट की ओर से आ रही बाइक क्रमांक सीजी 04 सीडब्ल्यू 0598 को रोककर पूछताछ किया। उनके पास रखे बोरी की तलाशी ली तो उसमें 45 लीटर महुआ शराब मिला। शराब का अवैध परिवहन करते हुए पुलिस ने ग्राम गढग़ांव चौकी भंवरपुर निवासी उमेश यादव पिता सुंदरलाल (23) एवं ग्राम खपरोल चौकी बैलाड़ला थाना सरसींवा बलौदाबाजार निवासी अनिल बरिहा पिता मंगलू बरिहा (34) को गिरफ्तार किया। ये दोनों बलौदाबाजार क्षेत्र से अवैध बिक्री करने के लिए शराब को लेकर गांव आ रहे थे। पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है।