सेक्टर-7 में डेंगू पॉजीटिव मरीज मिलने पर निगम का अमला हुआ सक्रिय

डेंगू मरीज से मिलने पहुंचे निगम आयुक्त, रोकथाम के कार्यों की ली जानकारी
आसपास के क्षेत्रों का घंटे भर तक अधिकारियों के साथ किए निरीक्षण,
भिलाई।
बीएसपी क्षेत्र में सेक्टर 7 सड़क नंबर 34 में डेंगू पॉजिटिव केस मिलने पर निगम प्रशासन एवं मलेरिया विभाग इसकी रोकथाम के लिए 3 दिनों से सक्रिय होकर कार्य कर रहा है। आसपास के सभी घरों का सघन सर्वे किया जा रहा है, फागिंग हो रही है, लार्वा की खोजबीन की जा रही है, झाडिय़ों में एडल्ट मच्छरों को समाप्त करने के लिए मेलाथियान का छिड़काव किया जा रहा है, पुराने पानी को टेमीफास् का उपयोग कर खाली किया जा रहा है, मच्छरदानी लगाकर सोने की सलाह दी जा रही है, जलजमाव वाले स्थलों में मलेरिया ऑयल का उपयोग किया जा रहा है। सेक्टर 7 क्षेत्र के 150 घरों का सर्वे हो चुका है। आज निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी सेक्टर 7 पहुंचे, उन्होंने घंटे भर तक डेंगू मरीज के घर के समीपस्थ क्षेत्रों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए हर गतिविधियों पर कार्य हो, डेंगू की उत्पत्ति का मूल जड़ लार्वा है, डेंगू मच्छर के लार्वा उत्पन्न ना हो इस पर विशेष रूप से फोकस करें, घर-घर लार्वा की जांच होनी चाहिए, डेंगू नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक करते रहे, डेंगू के हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में डेंगू नियंत्रण की टीम सक्रिय होकर कार्य करें। आयुक्त मरीज से मिलने उनके निवास पहुंचे, मरीज की हालत ठीक बताई जा रही है मरीज के घर में कुल 14 सदस्य हैं वह भी स्वस्थ है। इस दौरान जोन आयुक्त प्रीति सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, उप अभियंता श्वेता महेश्वर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी आर.पी. तिवारी एवं वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक वी.के. सैमुअल आदि मौजूद रहे।
डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सेक्टर 7 मरीज के घर के समीप के 115 घरों की जांच में नहीं मिला लार्वा सेक्टर 7 में डेंगू मरीज की जानकारी मिलने पर 4 सितंबर से मरीज के घर के आसपास के 115 घरों का सर्वे वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक के.के. सिंह के नेतृत्व में किया गया लेकिन जांच में किसी भी घर में लार्वा नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *