सूखे के हालात में भी गिदला नाला के आसपास लहलहा रही फसल

तीन चेकडैम में पानी रोककर 68 एकड़ खेतों में की जा रही सिंचाई
किसानों ने नरवा संवर्धन कार्य को बेहद उपयोगी बताया
बलौदाबाजार।
सूखे और अल्प बारिश के हालात में धान की फसलों को बचाने के लिए राज्य सरकार की नरवा संवर्धन एवं विकास योजनाएं संजीवनी साबित हो रही हैं। पलारी विकासखण्ड के गिदला नरवा में ग्राम कुची के समीप चेकडैम निर्माण से 68 एकड़ खेतों में सिंचाई हो रही है। विपरीत हालात में फसलों को समय पर पानी मिल जाने से हरा-भरा होकर लहलहा रहीं हैं। कृषि विभाग द्वारा इस नाले पर पिछले दो सालों में तीन चेकडैम बनाकर जरूरत के मुताबिक पानी रोका जा रहा है। इस साल सूखे की हालात में रोका गया पानी किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। चेकडैम से न केवल कूची बल्कि हरीनभठ्ठा, खपरी और चमोरी ग्राम के लगभग 75 किसानों के खेतों को पानी मिल रहा है। विभिन्न स्थानों पर नरवा में पांच सिंचाई पंप स्थापित कर किसान पानी लिफ्ट कराकर अपनी खेतों में पाइप के जरिये ले जाकर सिंचाई कर रहे हैं। सिंचाई सुविधा का लाभ उठा रहे किसान – शेषनारायण चन्द्रवंशी,आलोक चन्द्रवंशी, अभिषेक, संतुराम, खम्मन, राजेश साहू, गिरीश, मनोहर आदि किसानों ने नरवा संवर्धन और विकास योजना को काफी उपयोगी और लाभप्रद बताया है। उन्होंने कहा कि चेकडैम निर्माण नहीं होने से पूरा पानी बहकर गांव से बाहर चला जाता था। किसान संकट आने पर देखते रह जाते थे। नरवा को बांधकर चेकडैम बना देने से पानी याब ठहरा हुआ है और हम सिंचाई कर फसल बचाने में सफल हो सके हैं। हमारी धान की फसल कंसा और गभोट अवस्था में है और लहलहा रही है। फसलों की अच्छी हालत देखकर हम किसानों काफी सुकून मिल रहा है। ग्राम के सरपंच रवि साहू ने बताया कि पिछले साल इसी चेकडैम के पानी से रबी के मौसम में भी लगभग 30 एकड़ में फसल ली गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *