शिक्षक दिवस पर ऑनलाईन वेबीनार में शामिल होंगे झारखण्ड के राज्यपाल

रायपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शिक्षाविद सेवा प्रभाग रविवार 5 सितम्बर को शाम 6 बजे यूट्यूब पर ऑनलाईन वेबीनार का आयोजन करेगा। विषय होगा- युवाओं को गढऩे में शिक्षकों की भूमिका।
चर्चा में प्रतिभागी होंगे झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस, छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, इन्दिरा गाँधी कृषि वि.वि के कुलपति डॉ. एस.के.पाटिल, इन्दौर से मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी तथा क्षेत्रीय निदेशिका एवं शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर रायपुर की संचालिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी। इस अवसर पर रायपुर के स्थानीय गायक स्वप्निल कुशतर्पण तथा कु. शारदा नाथ प्रेरणादायक सुन्दर गीत प्रस्तुत करेंगे। साथ ही बाल कलाकारों द्वारा मनोरंजक नृत्य भी प्रस्तुत किया जाएगा।
जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारी संस्थान ने बताया कि यूट्यूब पर शान्ति सरोवर रायपुर टाईप करते ही आप इस वेबीनार से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा यदि किसी को वेबीनार का लिंक चाहिए तो दूरभाष कमांक 2253253 और 2254254 पर सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
सोमवार 6 सितम्बर से यू-ट्यूब पर पांच दिवसीय तनाव मुक्ति शिविर-
वर्तमान समय तनाव बहुत बड़ी समस्या बनकर उभरी है। कोरोना काल में छोटे बड़े सभी को तनाव का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में अनुभवी ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा विशेष रूप से शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय तनाव मुक्ति शिविर कराया जाएगा। दिनांक-6 से 10 सितम्बर तक प्रतिदिन इसे शाम को 6.00 बजे यू-ट्यूब में शान्ति सरोवर रायपुर चैनल के अन्तर्गत देखा जा सकेगा। प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *