नई दिल्ली । मंगलवार को जहां कोरोना के मामलों में भारी गिरावट देखने को मिली थी वहीं बुधवार को 11 हजार से अधिक मामले और बढ़ गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,965 नए मामले आए हैं जबकि 460 लोगों की मौत हो गई। वहीं 33,964 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,78,181 है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,39,020 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,19,93,644 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,941 नए मामले आए थे जबकि 350 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 36,275 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए थे। यानी बुधवार की बात करें तो मंगलवार के मुकाबले 11 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।
00 केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,203 मामले सामने आए
केरल में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,203 मामले सामने आए हैं और 115 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में अभी सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है। केरल के सात जिले (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में रोजाना 2000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
बता दें कि मंगलवार को फिर भारत में एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई गईं। बता दें कि पांच दिन पहले भी देश में एक दिन में 1.09 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लोगों को लगाई गई थीं। लेकिन आज ये आंकड़ा और आगे बढ़ चुका है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए इसकी जानकारी साझा की थी।