कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 42 हजार नए मामले, 380 मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 42909 नए मामले सामने आए हैं जबकि 34763 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 380 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 438210 पहुंच गई है। देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 376324 हो चुकी है और अभी तक कोरोना से कुल 31923405 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना का सबसे बड़ा खतरा केरल में है जहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29836 नए मामले सामने आए हैं जबकि 75 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान काफी तेजी से चल रहा है। अभी तक 63.43 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
कोरोना के सबसे अधिक मामले दक्षिण भारत में आ रहे हैं। एक तरफ जहां केरल में 29836 नए मामले सामने आए हैं तो आंध्र प्रदेश में 1557, तमिलनाडु में 1538, कर्नाटक में 1262 नए मामले सामने आए हैं वहीं महाराष्ट्र में 4666 ने केस आए हैं। देश जो कुल नए कोरोना के मामले सामने आए हैं उसमे से तकरीबन 90 फीसदी मामले इन पांच राज्यों से ही आए हैं। जबकि अकेले केरल से 69.53 केस आए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 131 तो केरल में 75 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। देश में कोरोना से रिकवरी दर की बात करें तो यह 97.51 फीसदी है। पिछले चार दिनों से केरल में लगातार 30 हजार स अधिक मामले सामने आ रहे थे जबकि रविवार को 29836 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमितों के कुल 4007408 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 20541 लोगों की मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *